Wednesday, 15 July 2015

मोदी का काशी आगमन

जब जब मोदी के वाराणसी आगमन का कार्यक्रम तय हो रहा भारी बरसात हो रही।आज फिर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भारत के सबसे बड़े ट्रमा सेन्टर का लोकार्पण मोदी के हाथों होना है।रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही।बनारस में इतना पानी वर्षो बाद बरसा है।बनारस बेपानी हो गया था।लगता है इन्द्रदेव की कृपा हो गयी है।पिछली बार पानी के कारण मोदी नही आये थे।इस बार क्या वे आयेंगे?यह सवाल लोग पूछ रहे हैं।मोदी को यहां से देश के लिये कई कार्यक्रमों की घोषणा भी करनी है।हवाई अड्डा से 4 लेन सड़क निर्माण का शुभारम्भ भी करना है।बनारस में विजली के तारों को अण्डर ग्राऊंड करने की योजना को शुरू भी करना है।अन्य कई योजनाओं को शुरू करना है।

No comments:

Post a Comment