Thursday, 9 July 2015

ब्यापम घोटाला और विपक्ष की राजनीति

म.प्र.के ब्यापम घोटाले को लेकर आज कल राजनीति गर्म है।विपक्ष लगातार इसे मुद्दा बना रहा।इसके बहाने मोदी को घेरे का प्रयास किया जा रहा।सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के जांच को हरी झंडी दे दी।फिर भी विपक्ष इसे मानने को तैयार नही है।म.प्र.में कोई किसी कारण मर रहा उसे ब्यपम से जोड दिया जा रहा।शिव राज सिंह चौहान की छवि तोड़ने की कोशिश हो रही।कांग्रेस हर कीमत पर भाजपा की सरकार को भ्रष्ट घोषित करने में लगी हुई है।मोदी को भी ब्यापम का जिम्मेदार ठहराने की कोशिश हो रही है।जबकि उनका कोई मतलब नहीं।मर रहे लोग अपने आप हत्यारा साबित हो रहे शिवराज।मिडिया भी इस खेल को हवा देने में जुटी हुई है।मोदी का मुँह खुलवाने के लिए हर प्रयास है।मोदी देश के लिये संसाधन जुटाने में लगे हुये है।विपक्ष विकास नही सिर्फ भाजपा सरकारों को बदनाम करने में जुटी है।इससे विपक्ष को कोई लाभ नहीं होगा।सीबीआई शीघ्र ही दूध का दूध पानी का पानी कर देगी।

No comments:

Post a Comment